Uttar Pradesh

स्व. श्रीमती Swadesh Chopra ji की 10वीं पुण्यतिथि पर Free medical camp का आयोजन, 60 मरीजों को फायदाPunjabkesari TV

4 hours ago

 #FreeMedicalcamp  #Punjabkesarigroup #UttarPradeshNews #mirzapur

 

 

मिर्जापुर में आज द लाइफ हॉस्पिटल एंड मेडिकल इंस्टिट्यूट में स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की दशमी पुण्यतिथि पर निशुल्क मेडिकल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया.. जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपना मेडिकल चेकअप कराया.. निशुल्क दवाएं प्राप्त की...; इस शिवर में तमाम प्रकार की रोगों की जांच की गई...;. जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग, नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया...; अपनी स्वास्थ्य का परीक्षण कराया और निशुल्क दवाएं लेकर खुश हुए...;. इस कैंप का लाभ करीब 60 से ज्यादा मरीजों ने उठाया... इस शिविर में डॉक्टर अतुल  कुमार बरनवाल, के पी गुप्ता  और अमित मिश्रा ने मरीज को प्रेम पूर्वक जांच की ओर मरीज को निशुल्क दवा वितरण की