UP में चल रहे SIR विवाद पर MLC संतोष सिंह ने कहा, ‘SIR से विपक्षी लोग घबरा रहे हैं’Punjabkesari TV
1 hour ago #SIR #voterlist #upnews #upbreaking #MLCsantoshsingh #electioncommission
उत्तर प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर विपक्षी दलों के सवाल के बीच प्रक्रिया लगातार जारी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि SIR के जरिए करोड़ों वोटर्स का नाम काटने की साजिश रची जा रही है। इन्हीं सब मुद्दों पर पंजाब केसरी न्यूज़ ने यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह से खास बातचीत की।