PM ने बहनों की राखी स्वीकार कर भेजा भावुक संदेश, महिलाएं बोलीं– सपनों को मिला नया पंखPunjabkesari TV
6 hours ago भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन भले ही बीत गया हो लेकिन भाई की तरफ से मिलने वाला तोहफा या संदेश का नजारा इन दिनों गाजीपुर में देखने को मिल रहा है... वो भी संदेश किसी और का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का... जी हां गाजीपुर से 14 बहनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन के पर्व पर राखी भेजा था और यह राखी बाजार में बिकने वाले राखी से अलग थी और अब उसे राखी के मिलने के बाद प्रधानमंत्री की तरफ से सभी बहनों को पत्र मिला है और पत्र मिलने के बाद सभी के खुशी का ठिकाना नहीं है...