Uttar Pradesh

Moradabad में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, महिला के पति पर लगा है हत्या का आरोपPunjabkesari TV

10 hours ago

देश को आजाद हुए भले ही 75 सालों से अधिक हो गए हो लेकिन समाज में आज भी कुछ ऐसी घटना देखने को मिलती है जो सोचने पर मजबूर कर देती है...मुरादाबाद में एक मासूम बच्ची की किलकारी गूंजी, लेकिन यह खुशी कुछ ही पलों की मेहमान थी... एक मां, जिसने नौ महीने बाद अपनी बेटी को सीने से लगाया, आज हमारे बीच नहीं है... आंचल की कहानी सिर्फ एक हादसे की नहीं, बल्कि समाज की उस रूढ़िगत सोच की है, जो बेटियों को बोझ मानती है... यह कहानी है 24 साल की आंचल की, जिसकी जिंदगी को बेटी पैदा करने की 'सजा' में छीन लिया गया...