अभद्र भाषा..अश्लील कंटेंट को लेकर YouTuber Aamir arrested, TRT टीम के सदस्य पर केस दर्ज ।Moradabad।Punjabkesari TV
8 hours ago यूपी पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है...बीते दिनों संभल में इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर महक और परी पर पुलिस ने कार्रवाई की थी..वहीं, अब ऐसी ही कार्रवाई मुरादाबाद पुलिस ने भी की है...मुरादाबाद पुलिस ने पाकबड़ा क्षेत्र के रहने वाले YouTuber आमिर और TRT टीम के सदस्य पर सख्त कार्रवाई की है... इन दोनों पर सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा, गाली-गलौज और अश्लील कंटेंट साझा करने का आरोप है...