‘साहब मेरे बेटे की मौत नहीं बहू ने हत्या की है’, इंसाफ के लिए दर बदर भटक रही बुजुर्ग मां | MeerutPunjabkesari TV
4 hours ago यूं तो एक मां अपनी औलाद की सलामती के लिए हर जतन करती है... वो मां जो अपनी औलाद को दुनिया भर के दुख दर्द से दूर रखने को हर वो कदम उठाती है जो उससे हो सकता है...लेकिन आज एक बुजुर्ग मां अपनी मरी हुई औलाद को इंसाफ दिलाने के लिए दर बदर भटक रही है,,,पुलिस अधिकारियों के दरवाजे पर गुहार लगा रही है कि साहब मेरे भी सुन लो...मेरे जिगर के टुकड़े की मौत नहीं बल्कि हत्या हुई है...