Uttar Pradesh

- कभी Mulayam Singh Yadav के लिए किया काम, एक हादसे ने बदल डाली जिंदगी, रुला देगी ये स्टोरी... Des- #sultappur #mulayamsinghyadav #uttarpradeshPunjabkesari TV

7 hours ago

वादे हैं..आश्वासन है...गुजरते साल हैं...नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव भी हैं....और इस कहानी में अखिलेश यादव भी....लेकिन इस कहानी का मुख्य किरदार है मोहम्मद अली....हॉस्पिटलों के चक्कर दर चक्कर काटने वाला मोहम्मद अली....जिसको किस्मत ने ऐसा मुक्का मारा है कि अब हालात बेबसी से भरे हुए हैं....जिसका अब जीना मुहाल हुआ है....जीवन और आजीवन के लिए जद्दोजहद चल रही है...लेकिन, बड़ी बात हमेशा ऐसा नहीं था... किसी जमाने में सुल्तानपुर के सुरौली गांव के मोहम्मद अली पर किस्मत मेहरबान थी....पर वक्त बीता और मोहम्मद की किस्मत ने उसे नीचे ही पटक दिया...