पैसों के विवाद में पुत्र ने की पिता की हत्या, Firozabad के अरांव क्षेत्र का मामलाPunjabkesari TV
2 hours ago #firozabad #crimenews #firozabadnews #UttarPradeshNews #firozabadmurder #firozabadpolice
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या पैसे के लिए कर दी. मामला थाना अरांव क्षेत्र के ग्राम टोडरपुर बोथरी का है. मृतक ईश्वर दयाल उर्फ ईश्वरी प्रसाद की पत्नी जमुना देवी ने थाना अरांव में शिकायत दी थी. जिसके बाद पूरी घटना की जांच हुई.