Uttar Pradesh

Muzaffarnagar में Fake policeman बनकर ठगी का खेल, पहले गाड़ी बेची…फिर वर्दी के दम पर ले उड़ेPunjabkesari TV

1 hour ago

वर्दी का खौफ और ठगी का शातिर तरीका...;मुजफ्फरनगर में नकली पुलिस बनकर लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। ये शातिर पहले भोले-भाले लोगों को सेकेंड हैंड वाहन बेचते थे और फिर खुद को पुलिस बताकर उसी गाड़ी को चोरी का बताकर ले जाते थे। पुलिस ने दो फर्जी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर इस गिरोह का खुलासा किया है....