sister-in-law की हत्या कर शव को बोरे लेकर bike से घूमता दिखा देवर, CCTV से हुआ मामले का खुलासाPunjabkesari TV
2 months ago यूपी के मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है...जहां एक देवर ने मामूली लालच के चलते अपनी भाभी की गला घोटकर हत्या कर दी और फिर बोरे में शव को भरकर बाइक से रजवाड़े में ठिकाने लगा दिया...घटना का खुलासा उस समय हुआ जब परिजनों मृतक महिला की लाश की...तब गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे से पूरे मामले का खुलासा हुआ...हत्यारे की निशानदेही पर पुलिस ने तीन दिन बाद मृतक महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया है...