'पैंट उतारी नहीं, अब हम कपड़े उतार देंगे’, हिंदू संघर्ष समिति ने Yashveer Maharaj का किया समर्थनPunjabkesari TV
13 days ago कांवड़ यात्रा से पहले मुजफ्फरनगर में ढाबा कर्मचारी के पैंट उतरवाने का मामला तूल पकड़ लिया है...पुलिस ने स्वामी यशवीर महाराज समेत उनके कई समर्थकों को नोटिस जारी किया है...जिसको लेकर अब यशवीर महाराज को हिंदू संघर्ष समिति ने अपना समर्थन दिया है... हिंदू संगठन समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने इस मामले को लेकर सीधे पुलिस को खुली चुनौती दी है...उन्होंने कहा कि अभी तक जिहादियों के पैंट नहीं उतारा गया है अगर पुलिस मामले में एफआईआर करती है तो धर्म छिपाने वाले जिहादियों के कपड़े उतार देंगे...