Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर Muzaffarnagar सीट पर ।। Muzaffarnagar Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

1 month ago

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट है...आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव 1952 में यह सीट अस्तित्व में आ गई थी...साल 1952 के पहले लोकसभा चुनाव से लेकर 1962 तक ये सीट कांग्रेस के खाते में ही रही...उसके बाद इस सीट पर लगातार दो बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का कब्जा रहा...साल 1977 से 1991 तक ये सीट जनता दल और कांग्रेस के खाते में रही...लेकिन जब प्रदेश में राम मंदिर का मुद्दा गरमाने लगा तो इसका असर इस सीट पर भी देखने को मिला...और साल 1991 से 1998 तक लगातार इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा...1999 में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई...जबकि 2004 में यह सीट समाजवादी पार्टी और 2009 में बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई...आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इस सीट को जाटलैंड के नाम से भी जाना जाता है...और 2014 के मोदी लहर में इस सीट पर एक बार फिर से बीजेपी ने जीत का परचम लहराया...