Uttar Pradesh

Sensational murder:ठेली पर शव रखकर ठिकाने लगाता कातिल प्रेमी CCTV में कैद, कातिल प्रेमी गिरफ्तारPunjabkesari TV

1 hour ago

मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है,,,जिसने पूरे क्षेत्र को हिला दिया,,,, खतौली कोतवाली क्षेत्र में 14 जनवरी को गंग नहर किनारे एक महिला का शव बरामद हुआ,,,मृतका की पहचान कस्बा निवासी महिला के रूप में हुई,,,पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या करने वाला उसका प्रेमी संदीप था,,,,जिसे शक था कि महिला किसी और से भी बात कर रही है और उसके पैसे हड़प रही है,,,पुलिस के अनुसार, संदीप ने महिला को दो दिन पहले चाय में नींद की गोली पिला कर बेहोश किया,,, जब महिला गहरी नींद में थी, संदीप ने उसके गले और नाक पर दोनों हाथ रखकर उसे मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद उसने महिला के मुंह पर टेप चिपका दी ताकि अगर थोड़ी भी सांसे बची हो तो वह भी खत्म हो जाए,,,हत्या के बाद संदीप ने मृतका का शव एक ठेले पर रखकर नहर में फेंकने की कोशिश की,,, लेकिन वजन अधिक होने के कारण वह नहर तक नहीं ले जा सका और सड़क किनारे ही शव फेंककर फरार हो गया,,,इस पूरी वारदात का CCTV फुटेज पास के एक घर में कैद हो गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,,,,वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदीप को गिरफ्तार कर लिया,,, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त नशीली गोलियां, बेडशीट, थैली, हैंडबैग और मृतका का पहचान पत्र बरामद किया,,,, मुजफ्फरनगर SSP संजय कुमार वर्मा