Minor Girl Case : नाबालिग के साथ आखिर हुआ क्या ?, पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटीPunjabkesari TV
1 hour ago यूपी के कौशाम्बी से दिल को झकझोर कर रख देने का मामला सामने आया है...जहां एक किशोरी का शव खरपतवार के अंदर मिला है...घटना कड़ा धाम थाना इलाके के सौरई बुजुर्ग के पास की है...बता दें कि, 17 साल की नाबालिग का शव देखकर ऐसा लग रहा है ...जैसे किसी ने उसकी हत्या की हो....हत्या ही नहीं आशंका जताई जा रही है लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है...