Delhi Bawal को लेकर मुश्किल में फंसे सांसद Mohibbullah Nadvi को मिल गया SP नेता ST Hasan का साथ ?Punjabkesari TV
20 hours ago दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके की फैज ए इलाही मस्जिद के निकट अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई पत्थरबाजी में एक ऐसा नाम सामने आया...जिसने देश के सबसे बड़े सूबे की राजनीति को भी गरमा दिया...ये नाम किसी छोटी हस्ती का नहीं बल्कि ये नाम था सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का..जिन पर लोगों का भड़काने का आरोप लगा...जानकारी में सामने आया कि रामपुर निवासी और दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट की जामा मस्जिद में इमाम की भूमिका निभा रहे, सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पत्थरबाजी होने से पहले घटनास्थल पर मौजूद थे....