Prayagraj में नागों का अनोखा नागवासुकी मंदिर, Nag Panchami के मौके पर उमड़ी भक्तों की भीड़Punjabkesari TV
9 hours ago श्रावण मास के शुक्लपक्ष की पंचमी के दिन नागपंचमी का महापर्व मनाया जाता है...; सर्प जाति से जुड़े तमाम नागों की पूजा के लिए ये दिन अत्यंत ही शुभ माना गया है... यही कारण है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के तमाम नाग मंदिरों में इस दिन भक्तों की भारी भीड़ जुटती है... यदि बात करें कुंभ नगरी प्रयागराज की तो यहां पर नाग देवता से जुड़ो दो बड़े पावन तीर्थ नाग वासुकि और तक्षक नाग का मंदिर है...