‘चूहे जैसे तेज हैं उसके दांत, साहब बचाओ हमारी नाक’, Kanpur में नककटा का खौफ यहां तक पहुंच गया...Punjabkesari TV
52 minutes ago #kanpurnews #nakkatakanpur #viralcasekanpur #trendingnews
अलवर के दांत चूहे जैसे पैने हैं,, वो झपटकर काट लेता है,,, और अगर कोई अपनी नाक बचा ले तो,,,लोगों ने ऐसी बात कही जिसने त्रेतायुग यानी रामायण की ही याद दिला दी,,,जी हां, रामायण का वो प्रसंग तो सबने सुना होगा,,,जब रावण की बहन सूर्पनखा भगवान राम या लक्ष्मण से विवाह करना चाहती थी,,,लेकिन जब बात नहीं बनी तो लक्ष्मण ने गुस्साकर उसकी नाक काट दी,,,और अब इसी कहानी से जुड़ी बातें 21वीं सदी में दोहराई जा रही है,,,चौंक गए न आप,,, दरअसल कानपुर में दोहराई जा रही है,,,जहां किसी दानव ने नहीं बल्कि एक इंसान ने गांव वालों की नाक काटनी शुरु कर दी है,,,ये पूरा मामला कानपुर देहात के गांव गुमानी पुरवा से जुड़ा है और असली घटना है,,,जिसने प्रशासन से लेकर सोशल मीडिया तक सबको हैरान कर दिया है,,,