ABVP के समर्थन में उतरे BJP MLA नंदकिशोर गुर्जर,ओमप्रकाश राजभर को लेकर कही ये बड़ी बातPunjabkesari TV
23 hours ago ABVP के समर्थन में उतरे BJP MLA नंदकिशोर गुर्जर,ओमप्रकाश राजभर को लेकर कही ये बड़ी बात
#NandKishoreGurjar #ABVP #GhaziabadNews
-----
Like, Share & Subscribe करें हमारे चैनल को उत्तर प्रदेश की राजनीति और मौसमी खबरों के लिए... ABVP कार्यकर्ताओं को “गुंडा” कहे जाने पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है... वहीं अब ग़ाज़ियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर खुलकर एबीवीपी के समर्थन में आ गए हैं...उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर से तत्काल सार्वजनिक माफी की मांग की है...विधायक ने कहा कि एबीवीपी एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है... जिसने हमेशा छात्र हित और राष्ट्र हित के मुद्दों पर लोकतांत्रिक और संवैधानिक दायरे में संघर्ष किया है... संगठन ने कभी भी अराजकता नहीं फैलाई और न ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाया...ऐसे संगठन को गुंडा कहना लाखों छात्रों और कार्यकर्ताओं का अपमान है...जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता...