Mainpuri: Karhal CHS पर नर्स के लालच में गई नवजात की जान!। CM Yogi। Akhilesh Yadav।Punjabkesari TV
11 months ago मैनपुरी जिले की करहल सीएचएस पर नर्स का लालच नवजात की मौत की वजह बन गया.. 5100 रुपए न देने पर नर्स ने करीब 40 मिनट तक नवजात को मेज पर रखा, जिससे उसकी जान चली गई.. इससे घटना से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है.. डीएम नवजात की मौत होने की पुष्टि करते हुए नर्स का तबादला करने की जानकारी दी है..