Uttar Pradesh

पिंकी की हत्याकांड का खुलासा: प्रेमी ने ही की थी हत्या, पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तारPunjabkesari TV

1 year ago

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने घर में घुसकर निर्मम तरीके से की गई युवती की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है....बता दें कि  30 सितंबर की रात्रि में थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के गांव हबीबपुर में युवती पिंकी की हत्या कर दी गई थी और उसका शव उसके कमरे में पड़ा हुआ मिला था...चेहरे पर ईंट से वार करके हत्या की गई थी...इस मामले पर मृतका की मां के ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था...इस घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा ने 3 टीमों का गठन किया था....वहीं अब पुलिस ने  मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिया...