Young Leaders Dialogue में NSA Doval की हुंकार, कहा- ‘हमे अपने इतिहास का प्रतिशोध लेना है’Punjabkesari TV
14 hours ago देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और पूर्व आईपीएस अधिकारी अजीत डोभाल ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को सफलता का मंत्र दिया साथ ही. भारत की समृद्ध इतिहास और इतिहास के पन्ने में दर्ज भारत के दर्द को युवाओं से बयां किया.