Kanpur में लड़के का पेट फाड़ा,आंते बाहर,उंगलियां तक काट डालीं,राजभर बोले छोटी घटना कोई नहीं रोक सकताPunjabkesari TV
3 hours ago #kanpur #oprajbhar #trending #sir #electioncommission
कानपुर में एक युवती के साथ हुई निर्मम घटना से पूरा क्षेत्र दहशत में है। इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। इसी बीच सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने विवादित बयान देते हुए कहा कि “ऐसी छोटी घटनाएं कोई नहीं रोक सकता।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश जारी है।