Unnao में पत्नी ने की पिटाई, कुएं में कूदकर बैठा रहा पति, पुलिस आई और फिर...Punjabkesari TV
2 months ago उन्नाव से आई ये खबर किसी फिल्म सीन से कम नहीं! पति-पत्नी के झगड़े में जब बात बढ़ी, तो पत्नी की मार से परेशान पति कुएं में कूद गया।करीब दो घंटे तक कुएं में बैठा रहा, जबकि गांववाले और पुलिस उसे मनाने की कोशिश करते रहे।आख़िरकार, पुलिसकर्मियों ने खुद कुएं में उतरकर युवक को बाहर निकाला।ये पूरा मामला उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का है,जहां सुनील रावत नाम का युवक अपनी पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में ऐसा कदम उठा बैठा।