Uttar Pradesh

Hardoi: मूक-बधिर किशोरी से दुष्कर्म करने वाला Encounter में घायल, Police ने इलाज के लिए कराया भर्तीPunjabkesari TV

1 hour ago

जो बहन-बेटियों की आबरू पर हाथ डालेगा, अगले मोड़ पर यमराज खड़े मिलेंगे...; ये कोई फिल्मी डायलॉग नहीं, यूपी के सिस्टम की असली स्क्रिप्ट है! क्योंकि यहां इज़्ज़त का सौदा करने वालों के लिए अदालत की तारीखें नहीं, सीधे गोलियों की गूंज सुनाई देती है। और इस स्क्रिप्ट को हकीकत में बदलने का काम किया है हरदोई पुलिस ने,,, जहां एक मूक-बधिर और मानसिक रूप से कमजोर किशोरी को दरिंदगी का शिकार बनाने वाले आरोपी से पुलिस की सीधी मुठभेड़ हुई...;जिसमें गोली लगने से आरोपी घायल हो गया,,,