आतंकियों से लोहा लेते हुए Bulandshahr के Prabhat Gaur martyred , इस खबर के बाद पूरे इलाके में शोक की लहरPunjabkesari TV
1 month ago उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का लाल...; वीर जवान प्रभात गौड़ आतंकियों से हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए...;इस खबर के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है...परिवार के साथ-साथ पूरा गांव गमगीन है...मगर बेटे की शहादत पर गर्व भी महसूस कर रहा है... सूत्रों के अनुसार सीमा पर आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में जवान प्रभात गौड़ ने बहादुरी से डटकर मुकाबला किया...उन्होंने निडर होकर देश की सुरक्षा की और आखिरी सांस तक दुश्मनों से लड़ते रहे...इस दौरान गोलियों की बौछार में वो गंभीर रूप से घायल हो गए और शहीद हो गए...आपको बता दें कि शहीद जवान बुलंदशहर जिले के रहने वाले थे और बचपन से ही सेना में जाकर देश सेवा करने का सपना देखा था...उनकी शहादत की खबर जैसे ही गांव पहुंची...पूरे गांव में मातम छा गया...लोग उनके घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं...