धर्म परिवर्तन, ब्रेनवॉश और फिर आतंकी… प्रयागराज टू केरल पूरी कहानी....लड़की ने खुद बयां किया मंजरPunjabkesari TV
17 hours ago #Prayagraj #upnews #dharmparivartan #kerala
प्रयागराज में नाबालिग दलित लड़की को बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन कराने और उसे जिहादी आतंकी बनाने का मामला सामने आया है... लेकिन अब इस मामले में दो आरोपियों- दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया है.... इसके बाद अब पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इस रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल हैं.... क्योंकि, आरोप है कि पकड़े गए लोग इससे पहले ही कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुके हैं.... फिलहाल, आरोपियों के चंगुल से बचकर भागी लड़की ने आपबीती बयां की है....