Roadways Driver Murder Case : रावेंद्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी के साथ पुलिस ने कर दिया कांड !Punjabkesari TV
4 hours ago #prayagrajencounter #busdrivermurder #upcrime
रोडवेज के संविदा चालक रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. रविवार देर रात पुलिस की फरार चल रहे दो आरोपियों से मुठभेड़ हुई. बिहारा कॉलोनी के पास गंगा कछार इलाके में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया,जबकि उसका पिता अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.