Uttar Pradesh

Ayodhya में रक्षाबंधन मनाने की तैयारी, प्रभु श्रीराम के लिए आई राखियांPunjabkesari TV

1 hour ago

अयोध्या, जहां हर कण में भगवान श्रीराम की भक्ति बसती है... यह पावन धरती, जो प्रेम और आस्था का प्रतीक है, अब रक्षाबंधन के पवित्र पर्व को एक राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाने को तैयार है... लखनऊ और मुंबई से आईं खास राखियां, मधुबनी कला की छटा और केले के रेशों की शुद्धता लिए, भगवान राम, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के लिए तैयार की गई हैं... यह सिर्फ़ एक राखी नहीं, बल्कि बहन शांता की ओर से अपने भाइयों के लिए प्रेम और रक्षा का अटूट बंधन है...