Ayodhya Divisional Jail से दो कैदी फरार, जेल अधीक्षक सहित सात अधिकारी निलंबितPunjabkesari TV
1 hour ago अयोध्या जिले की मंडल कारागार से दो कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना ने जेल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है,,,फरार कैदियों की पहचान गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज अग्रहरी निवासी अमेठी और शेर अली निवासी सुल्तानपुर के रूप में हुई है,,, जानकारी के अनुसार दोनों कैदी तन्हाई बैरक में बंद थे,,,,जहां से उन्होंने बैरक का ताला तोड़ा और फिर जेल की ऊंची बाउंड्री वॉल कूदकर फरार हो गए,,,बताया जा रहा है कि गोलू अग्रहरि हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद था,,, जबकि शेर अली बलात्कार के आरोप में निरुद्ध था,,,दोनों कैदियों के फरार होते ही जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जेल प्रशासन ने तत्काल कई टीमें गठित कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है,,, कैदियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है और जिले के साथ-साथ आसपास के जनपदों को भी अलर्ट कर दिया गया है,,,वही इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए शासन स्तर पर सख्त कार्रवाई की गई है,,, अयोध्या के सीनियर जेल अधीक्षक, जेलर और डिप्टी जेलर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है,,,इसके साथ ही एक हेड वार्डर और तीन अन्य वार्डरों को भी सस्पेंड किया गया है,,, कुल मिलाकर सात अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है,,, वही जेल विभाग के डीजी पीसी मीणा ने इस घटना को बेहद गंभीर बताया है,,,उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की जा रही है,ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके,,,