Aniruddhacharya के खिलाफ उठी कार्रवाई की मांग, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर उबालPunjabkesari TV
16 hours ago मथुरा... भगवान श्रीकृष्ण की पावन नगरी, जहां प्रेम और भक्ति की गंगा बहती है... लेकिन आज, इस पवित्र भूमि पर एक अलग ही उबाल देखने को मिल रहा है... एक धार्मिक मंच से बोली गई अभद्र भाषा ने नारी शक्ति को झकझोर कर रख दिया है... यह कहानी है उस आक्रोश की, उस विरोध की, जो मथुरा की सड़कों पर गूंज रहा है... यह कहानी है उन महिलाओं की, जो अपनी गरिमा और सम्मान के लिए एकजुट होकर आवाज उठा रही हैं... मामला तब गरमाया जब भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ...