Uttar Pradesh

देश में क्यों ट्रेंड कर रहा #SSCVendorFailure और #SSC_System_Sudharo, Delhi में छात्रों का हल्ला-बोलPunjabkesari TV

8 days ago

ये सड़कें, ये नारे, और ये बेचैन चेहरे... दिल्ली का जंतर-मंतर आज सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि लाखों सपनों की चीख बन चुका है... एसएससी यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की खामियों के खिलाफ हजारों छात्र और शिक्षक सड़कों पर हैं... यह सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि उस मेहनत का विद्रोह है, जो बार-बार तकनीकी गड़बड़ियों और प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ रही है...31 जुलाई 2025 को दिल्ली में शुरू हुआ 'दिल्ली चलो' आंदोलन अब पूरे देश की आवाज बन चुका है... एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा, जो 24 जुलाई से 1 अगस्त तक चली, तकनीकी खामियों और प्रबंधन की लापरवाही का शिकार हुई...