“इंसाफ की आस में 18 साल… सिस्टम से हारकर चिंटू शुक्ला ने सई नदी में कूदकर दी जान”Punjabkesari TV
1 hour ago उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 18 सालों से कोर्ट में चल रहे मामले से थक चुके अधेड़ व्यक्ति चिंटू शुक्ला ने सई नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। उनके दो सुसाइड नोट मिले, एक न्यायालय के लिए और एक परिवार के लिए। यह घटना सिस्टम में लंबित मामलों और इंसाफ के इंतजार में इंसान पर पड़ने वाले मानसिक दबाव की एक दर्दनाक कहानी है।