‘राहुल गांधी सांसद के योग्य नहीं’Rahul के Rae Bareli दौरे के बीच UP के मंत्री का तगड़ा आरोपPunjabkesari TV
3 hours ago #raebareli #rahulgandhi #upnews #cmyogi
रायबरेली। जिले के दो दिवसीय दौरे पर सांसद राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, कुंदनगंज विशाखा सीमेंट फैक्ट्री में सोलर पैनल उद्घाटन समारोह के बाद सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा का अनावरण किया, जहां से सीधे राहुल गांधी दिशा (अनुश्रवण समिति) की बैठक में शामिल हुए।
बैठक में अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा सहित राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी शामिल रहे। दिशा की बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई, इसके बाद राहुल गांधी लालगंज रेल कोच कारखाना के लिए रवाना हुए। ज्ञात हो कि इस बीच कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बाहर निकलते ही मीडिया से रूबरू हुए, वहीं राहुल गांधी पर तंज कसा, उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक में राहुल गांधी मीडिया में चर्चा में आने के लिए रायबरेली आते हैं, रास्ते में जाते समय कहीं भी जलेबी खा सकते हैं, कही मोची की दुकान में भी बैठ सकते हैं, इससे राहुल गांधी को मीडिया में स्थान मिल जाता है। लेकिन जो सेवा करने का अवसर होता है, क्योंकि हर संसदीय क्षेत्र की जनता या अपेक्षा करती है कि उनके सांसद हर सुख-दुख में शामिल हो, लेकिन सुख-दुख में शामिल न होने वाले रायबरेली के सांसद सिर्फ अनुश्रवण समिति की बैठक में ही शामिल होते हैं।