Sambhal Dargah में संचालित हो रहा था अवैध दवा दुकान, Health विभाग ने छापेमारी कर सील कियाPunjabkesari TV
5 days ago देश में मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा संभल एक बार फिर हेडलाइन में है... हाल ही में संभल की एक दरगाह के अंदर अवैध दवा दुकान पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी...संभल में एक दरगाह के परिसर में अवैध रूप से दवा की दुकान चल रही थी... इस दुकान में बिना लाइसेंस के दवाइयां बेची जा रही थीं, जो न केवल गैरकानूनी है, बल्कि लोगों की सेहत के लिए भी खतरनाक हो सकता है... प्रशासन को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की...