Bareilly: कैफे की आड़ में हो रहा था गलत काम !, कार्रवाई के बाद तीन महिलाएं और 10 पुरुष गिरफ्तारPunjabkesari TV
1 month ago उत्तर प्रदेश का जनपद बरेली....जहां शहर के पॉश इलाके डीडीपुरम में हुक्का बार और कैफे की आड़ में बीयर और शराब धड़ल्ले से परोसी जा रही थी....गोपनीय सूचना के आधार पर एसपी सिटी मानुष पारीक ने सीओ पंकज श्रीवास्तव के साथ छापा मारकर सात हुक्का बार को सील कर दिया.. इस दौरान तीन महिलाओं और दस पुरुषों को गिरफ्तार किया है... पकड़े गए लोगों में एक महिला हिंदूवादी संगठनों से जुड़ी बताई जा रही है...