Uttar Pradesh

Jaunpur में अफजल ने ट्रैक पर रखा ड्रम, मालगाड़ी टकराई, साजिश की बात पर पुलिस ने कहा...Punjabkesari TV

7 months ago

जौनपुर के बक्सा थाना इलाके के पास औंका गांव के पास रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के शौकीन और नशे के आदी दो युवकों ने रेलवे ट्रैक पर टिन का ही ड्रम रख दिया....जिसके बाद ट्रैक से कोई सवारी गाड़ी तो नहीं गुजरी लेकिन एक मालगाड़ी आ गई...मालगाड़ी जैसे ही रेलवे ट्रैक पर रखे ड्रम से टकराई तो ड्रम के परखच्चे उड़ गए....लेकिन, इसकी वजह से मालगाड़ी को आधे घंटे से अधिक समय तक रुकना पड़ गया....जिसके बाद घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और टीम ने दो लोगों को ड्रम के साथ गिरफ्तार कर लिया...