Uttar Pradesh

सुनिए: सपा सांसद Rajeev Rai को बधाई देने के लिए Amit Shah ने किया फोन ,सीधे पूछ ली ये बातPunjabkesari TV

2 hours ago

घोसी से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय के जन्मदिन पर उन्हें देश के गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर बधाई दी है....यह खबर इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि राजीव राय ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में NDA के उम्मीदवार को हराया था...इस फोन कॉल के दौरान अमित शाह ने उनसे उनकी उम्र पूछी...जिस पर राजीव राय ने जवाब दिया कि वह ऑफिशियली 56 साल के हो गए हैं...लेकिन वैसे 53 साल के हैं...राजीव राय ने इसके लिए अमित शाह को धन्यवाद दिया और दिल्ली आने पर उनसे मिलने की बात कही...