Uttar Pradesh

Bilaspur accident:Jeep driver की दरिंदगी, e-rickshaw driver को टक्कर मारकर बोनट पर लटका कर घुमायाPunjabkesari TV

1 hour ago

रामपुर जिले की तहसील बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,,,जहां एक जीप चालक ने पहले ई-रिक्शा चालक को टक्कर मारकर घायल किया और फिर उसे जीप के बोनट पर लटकाकर सड़क पर घुमाता रहा,,,इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,,,दरअसल घटना बीते बुधवार को हाईवे स्थित केमरी तिराहे पर हुई,,,जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार जीप चालक ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी,,,जिससे ई-रिक्शा पलट गया और उसका चालक शब्बू गंभीर रूप से घायल हो गया,,,टक्कर के बाद आरोपी जीप चालक मौके से फरार होने लगा,,,घायल ई-रिक्शा चालक ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो जीप चालक ने बेरहमी से गाड़ी आगे बढ़ा दी और उसे बोनट पर लटकाकर रामपुर रोड की ओर दौड़ाने लगा,,,, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी चालक ने ई-रिक्शा चालक को बोनट पर लटकाए-लटकाए गोल चक्कर तक लगाए,,,काफी मशक्कत के बाद लोगों ने उसे रोककर घायल की जान बचाई,,,इस पूरी घटना को कुछ लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है,,,