Uttar Pradesh

13 दिन बाद Grave से निकाला गया Maulana की wife का शव.. postmortem में खुलेगा मौत का राज !। Rampur ।Punjabkesari TV

2 hours ago

रामपुर में एक महिला की मौत मामले में अब नया मोड़ आ गया है..परिजनों ने उसके शौहर पर हत्या का आरोप लगाया है जिसके चलते 13 दिन बाद पुलिस ने शब को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...आपको बता दें कि रामपुर की मर्जापुर गांव की रहने वाली सलमा बेगम की शादी मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 साल पहले शादी हुई थी...जिसके बाद से दोनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रह रहे थे...जहां उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी...जिसकी लाश को रामपुर लाकर दफनाया गया था...मगर, अब इस मामले में परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत उसके शौहर ने की है...अब उसी आरोपों के आधार पर रामपुर पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...