शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने कहा- अब शादी करने के कर रहा इनकार | MeerutPunjabkesari TV
14 hours ago कहते हैं कि एक महिला की आबरू ही उसकी सबसे बड़ी दौलत होती है जोकि बेशकीमती होती है और अपनी आबरू को बचाने के लिए महिला किसी भी हद तक गुजर जाती है...; लेकिन मेरठ में एक युवती की आबरू की कीमत लगाई गई है 50 हजार रुपये... जी हां, ये सुनकर आप को भी झटका लगा होगा... लेकिन एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता ने आप बीती सुनते हुए पूरी दास्तान बयां की...जहां उसने बताया कि आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ एक साल तक दुष्कर्म किया गया और फिर जब पीड़िता के द्वारा आरोपी से शादी करने का दबाव बनाया गया तो आरोपी ने पीड़िता के साथ शादी करने से इनकार कर दिया और अब आरोपी पीड़िता की इज्जत की कीमत 50000 रुपये देकर पीड़िता पर समझौते का दबाव बना रहा है...