Uttar Pradesh

10 साल में 100 करोड़! अवैध संपत्ति के आरोप में डिप्टी एसपी Rishikant Shukla निलंबितPunjabkesari TV

1 month ago

10 साल में 100 करोड़ की संपत्ति,,, जी हां, ये मामला सिर्फ भ्रष्टाचार का नहीं, बल्कि सिस्टम के भीतर छिपे उस काले तंत्र का आईना है, जो वर्दी की आड़ में करोड़े का साम्राज्य खड़ा कर देता है,,, उत्तर प्रदेश शासन ने आय से अधिक संपत्ति के चौंकाने वाले आरोपों में मैनपुरी में तैनात डिप्टी एसपी ऋषिकांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है,,, शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि मात्र 10 साल की सरकारी सेवा में, जहां उनकी कुल वैध आय कुछ करोड़ भी नहीं बनती लेकिन, वहीं उन्होंने 100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति इकट्ठी कर ली,,, जिसमें आलीशान फार्म हाउस, कोठियां, महंगी गाड़ियां, जमीनें, नकद निवेश और बेनामी संपत्तियां शामिल बताई जा रही हैं...