Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर Robertsganj सीट पर ।। Robertsganj Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

4 weeks ago

  उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक और प्रदेश के पूर्व-दक्षिणी छोर पर बसी...प्रदेश की अंतिम लोकसभा सीट है रॉबर्ट्सगंज...रॉबर्ट्सगंज उत्तर प्रदेश की 17 सुरक्षित सीटों में से एक है...जो 1962 के परिसीमन के बाद पहली बार अस्तित्व में आई थी...सोनभद्र के अंतर्गत आने वाली यह सीट पर्यटन और राजनीतिक दोनों ही लिहाज से काफी खूबसूरत है...इस जिले में रिहंद डैम , ओबरा जलताप विद्युत गृह, ज्वाला देवी शक्ति पीठ समेत कई खूबसूरत जगहें है...साथ ही मशहूर उन्यास चंद्रकांता का नौगढ़ और विजयगढ़ किला भी इसी जिले के अंतर्गत आता है...सोनभद्र पहले मिर्जापुर जिले में ही आता था...लेकिन बाद में इस क्षेत्र के विकास के लिए मिर्जापुर से अलग कर नया जिला बनाया गया...साथ ही यह जगह विंध्य और कैमूर की पहाड़ियों के बीच बसा है...और यहां कई सारे खूबसूरत झरने और डैम, सोढ़रीगढ़ का किला, वीर लोरिक का पत्थर, सलखन जीवाश्म पार्क, नगवा बांध, लखनिया दरी और रिहंद बांध घूमने की जगहें हैं...इसके अलावा इस सोनभद्र जिले में ताप विद्युत संयंत्र की कई सारी परियोजनाएं मौजूद हैं....जिनमें ओबरा थर्मल पावर प्लांट, रेणुकूट, अनपरा, रेणुसागर समेत कई दूसरी जगहों पर विद्युत परियोजनाएं मौजूद हैं