Balrampur में 11 करोड़ का मिड-डे मील घोटाला, जांच के बाद MDM के बड़े राज खुलने की आशंका.Punjabkesari TV
8 minutes ago यूपी का जनपद बलरामपुर,,,जहां शिक्षा और भ्रष्टाचार की एक चौंकाने वाली खबर सामने आई जिसने सबकी नींद उड़ा दी,,, मिड-डे मील के करोड़ों रुपये, जो बच्चों की सेहत और पोषण के लिए तय किए गए थे, उसी सिस्टम के अंदर बैठे लोगों ने हड़प लिए,,, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शुभम शुक्ला की जांच में ये सनसनीखेज खुलासा हुआ कि डीसी एमडीएम फिरोज अहमद खान सहित 45 लोगों ने सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर 11 करोड़ रुपए से अधिक की रकम गबन की,,, जिसमे से 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है...