‘इस्लाम आतंक को बढ़ावा नहीं देता’Asad Qasmi का विरोध,सरकारी और गैर-सरकारी मदरसों के जांच के दिए आदेशPunjabkesari TV
31 minutes ago #Saharanpur #UPNews #ATS #Madarsa
UP में ATS द्वारा सरकारी और गैर-सरकारी मदरसों की जांच के आदेश के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। ATS टीम छात्रों और शिक्षकों की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
इसी बीच मुफ़्ती असद कासमी ने इस फैसले का तीखा विरोध किया है। उनका कहना है:
"इस्लाम न तो आतंकवाद को बढ़ावा देता है और न ही जुल्म करता है।"
"मदरसों में सिर्फ इस्लाम की तालीम दी जाती है, इन्हें आतंकवाद से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।"
राज्य में ATS एक्शन और धार्मिक संगठनों की प्रतिक्रिया के बीच सियासी तापमान बढ़ गया है।