Sahranpur Mayor Viral : काम में कोताही पर भड़के मेयर ने क्लर्क की गर्दन ही पकड़ ली, बात यहां तक...Punjabkesari TV
44 minutes ago अरे, अरे, अरे चौंक गए न..आखिर ये हो क्या रहा है...माजरा क्या है...कहीं किसी फिल्म की शूटिंग तो नहीं चल रही...तो ठहरिए...ये पूरा सीन फिल्मी नहीं बल्कि रियल है...वीडियो में दफ्तर में घुसकर, कर्मचारी को बाहर धकेलते ये कोई एक्टिंग का सीन नहीं, कोई अभिनय करता एक्टर नहीं बल्कि सहारनपुर के मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह हैं...जो ऑफिस में क्लर्क पर इतना आगबबूला हो गए कि न आव देखा न ताव और जन्म प्रमाण पत्र विभाग में बाबू सुरेंद्र को गर्दन पकड़कर बाहर खींचते दिखे...जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है..