Uttar Pradesh

Saharanpur:Call आने पर घर से निकला था MayankPunjabkesari TV

1 hour ago

सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र से सामने आए मयंक हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। कक्षा 9 में पढ़ने वाले 14 वर्षीय दलित छात्र मयंक को फोन कर घर से बुलाया गया और फिर चाकुओं से गोदकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर रेलवे ट्रैक पर फेंका गया, ताकि इसे आत्महत्या या ट्रेन से कटकर हुई मौत बताया जा सके। हालांकि, लोको पायलट की सतर्कता से यह साजिश बेनकाब हो गई। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग को हत्या की वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।