Sambhal gang rape-murder case: महिला को जिंदा जलाने वाले 4 दोषियों को उम्रकैद | Crime NewsPunjabkesari TV
1 hour ago संभल के बहुचर्चित गैंगरेप और हत्या मामले में आखिरकार इंसाफ की मुहर लग गई है,,,सात साल पुराने इस दिल दहला देने वाले केस में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है,,,कोर्ट ने सभी दोषियों पर एक-एक लाख 12-12 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है,,,जबकि इस जघन्य वारदात में शामिल पांचवें आरोपी, जो उस वक्त नाबालिग था,,,उसकी सुनवाई अलग से जारी है,,,,बता दें कि ये पूरा मामला संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र का है,,,तारीख थी 13 जुलाई 2018 और रात का वक्त करीब ढाई बजे का,,,आरोप है कि पांच नामजद आरोपी एक महिला के घर में घुस आए,,,उस वक्त महिला का पति गाजियाबाद में मजदूरी के लिए गया हुआ था,,,घर में महिला और उसकी महज सात साल की मासूम बेटी मौजूद थी,,,आरोपियों ने पहले महिला के साथ निर्ममता से गैंगरेप किया,,, घटना के बाद जब आरोपियों को यह डर सताने लगा कि मामला उजागर हो सकता है, तो उन्होंने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। सभी आरोपी दोबारा महिला के घर पहुंचे, उसे जबरन उठाकर पास के मंदिर की झोंपड़ी में ले गए और वहां झोंपड़ी में आग लगाकर महिला को जिंदा जला दिया,,,,इस केस की सुनवाई अपर जिला और सत्र न्यायालय में चली,,,17 नवंबर को कोर्ट ने चारों आरोपियों को दोषी करार दिया था,,,इसके बाद आज विद्वान न्यायाधीश अवधेश कुमार सिंह की अदालत ने चारों दोषियों को आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई,,,