Uttar Pradesh

चर्चाओं में रहे संभल में खुलेगी ATS की फील्ड यूनिट, हिंसा के बाद उठाया गया ये कदम!Punjabkesari TV

2 hours ago

संभल जिले में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) की फील्ड यूनिट स्थापित की गई है। फिलहाल, अस्थाई कार्यालय सत्यव्रत चौकी में बनाया गया है, जिसमें ATS के कर्मी अपने कामकाज को अंजाम देंगे। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि बाद में संभल नगर में ATS का स्थाई कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा। ATS आतंकवाद, कट्टरपंथी गतिविधियों, अवैध हथियार तस्करी और फर्जी करेंसी की रोकथाम के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित इकाई है। डेल्टा कंट्रोल का संचालन भी अब सत्यव्रत चौकी से होगा, जिससे सुरक्षा तंत्र और मजबूत होगा और त्वरित कार्रवाई संभव होगी।