Sambhal Violence case : MP Ziaur Rahman Barq की याचिका पर Allahabad High Court में आज सुनवाई।Breakig NewsPunjabkesari TV
4 days ago संभल हिंसा( Sambhal Violence) मामले में आज प्रयागराज (इलाहाबाद) हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला नवंबर 2024 में शाही जामा मस्जिद, संभल में एएसआई सर्वे के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा है। समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क(Zia ur Rahman) ने निचली अदालत की कार्यवाही रद्द करने की मांग की है, जिस पर हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है।