UP News: संभल में पुलिस स्टेशन के निर्माण से स्थानीय कितने संतुष्ट, लोगों ने बतायाPunjabkesari TV
10 days ago #sambhal #sambhalnews #sambhalmasjid #sambhalviolence #sambhalnewshindi #sambhalpolice #sambhaljamamasjid #jamamasjidsurvey #masjiddisputenews #cmyogi #yogiadityanath
उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में है। सुरक्षा की दृष्टि शासन ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के नजदीक पुलिस स्टेशन बनाने का फैसला लिया है। जिसके बाद इस मामले पर काफी राजनीति देखने को भी मिली थी। लेकिन स्थानीय लोगों ने चौकी निर्माण को सही ठहराया है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि चौकी निर्माण से क्राइम पर कंट्रोल होगा।